खुशखबरी! गैर सब्सिड़ी वाला सिलैंडर हुआ सस्ता

punjabkesari.in Sunday, Feb 01, 2015 - 09:15 AM (IST)

नई दिल्लीः अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमतों में आई गिरावट से रसोई गैस के गैर सब्सिड़ी वाले सिलैंडर में 104 रुपए की भारी कमी हुई है और अब यह दिल्ली में 605 रुपए का मिलेगा। नई कीमतें आज से लागू हो गई है।

तेल विपणन क्षेत्र की अग्रणी कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की तरफ से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजधानी में गैर सब्सिड़ी वाला गैस सिलैंडर पहले के 708.50 रुपए की तुलना में 103.50 रुपए घटकर 605 रुपए का मिलेगा। पिछले साल अगस्त से इसकी कीमत में लगातार आठवीं बार गिरावट दर्ज की गई है। जनवरी 2014 की तुलना में यह आधी से भी कम कीमत का रह गया है। पिछले साल जनवरी में इसका दाम 1241 रुपए था। इस प्रकार एक साल के दौरान इसके दाम 636 रुपए कम हुए हैं।

सरकार रसोई गैस उपभोक्ता को एक वित्त वर्ष के दौरान 14.2 किलोग्राम वाले 12 सिलैंडर अथवा 5 किलोग्राम वाले 34 सिलैंडर सब्सिड़ी दर पर देती है। दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के सब्सिड़ी सिलैंडर का दाम 417 रुपए है। वित्त वर्ष के दौरान 12 से अधिक सिलैंडर खरीदने पर उपभोक्ता को इसे बाजार दर पर खरीदना होता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News