Pics: 6 तरह के गैजेट्स में बदल जाता है यह लैपटॉप

punjabkesari.in Saturday, Jan 31, 2015 - 10:23 AM (IST)

नई दिल्लीः कंप्यूटर बनाने वाली कंपनी एयर अब एक ऐसा अनोखा लैपटॉप लेकर आई है जो 6 तरह के गैजेट्स में बदल जाता है। कंपनी इसे अपनी एस्पायर सीरिज के तहत एसर एस्पायर आर13 नाम से लेकर आई है। भारत में इस अनोखे लैपटॉप को 83,999 रुपए की कीमत में उतारा गया है।

एसर एस्पायर आर13 लैपटॉप की सबसे खास बात ये है कि इसका डिस्पले 180 डिग्री एंगल तक घूम जाता है। लैपटॉप के अलावा यह टैबलेट, स्टैंड, टेंट, डिस्पले तथा एजल मोड्स में बदल जाता है। इसमें 13.3 इंच की डिस्पले स्क्रीन 1920x1080 पिक्सल रेजोल्युशन के साथ लगी है। डिस्पले स्क्रीन पर कॉर्निग गोरिल्ला ग्लास3 प्रोटेक्शन दिया गया है।

एसर एस्पायर आर13 लैपटॉप एक्टिव स्टाइलस पेन भी सपोर्ट करता है। बिना की-बोर्ड के इसमें इस पेन से हेंडराइटिंग में लिखने समेत ड्रॉइंग भी की जा सकती है। विंडोज 8.1 ओएस पर काम करने वाले इस लैपटॉप इंटेल कोर आई5 प्रोसेसर, 512 जीबी हार्ड डिस्क, 8जीबी रैम तथा 8 घंटे तक चलने वाली बैटरी दिए गए हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News