मोटोरोला ने भारत में पार किया 3 मिलियन हैंडसेट बेचने का स्तर

punjabkesari.in Friday, Jan 30, 2015 - 09:24 AM (IST)

नई दिल्ली: अमरीकी हैंडसेट कंपनी मोटोरोला की विभिन्न शहरों में 10 एक्सपीरियंस जोन खोलने की योजना है। उल्लेखनीय है कि चीन की कंपनी लेनोवो ने पिछले साल मोटोरोला को खरीद लिया था। कंपनी भारत में अपने उत्पाद फ्लिपकार्ट के जरिए बेचती है। मोटोरोला इंडिया के महाप्रबंधक अमित बोनी ने बताया, ‘हमारी इस साल विभिन्न महानगरों में 5-10 एक्सपीरियंस सेंटर खोलने की योजना है। एेसा पहला सेंटर शीघ्र ही बेंगलूरू में खुलेगा।’

उन्होंने कहा कि इन सेंटर में कंपनी के उत्पादों को देखा जा सकेगा साथ ही ये ग्राहक सेवा केंद्र के रूप में काम करेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि इनमें किसी स्मार्टफोन की बिक्री नहीं होगी। कंपनी भारत में तीन हैंडसेट मोटो ई, मोटो जी व मोटो एक्स बेचती है। उन्होंने बताया कि कंपनी ने भातर में 30 लाख हैंडसेट बेचने के स्तर को पार कर लिया है। उन्होंने कहा कि अधिग्रहण के बाद भारत में लेनोवो व मोटोरोला, दोनों हैंडसेट उपलब्ध होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News