मोदी करेंगे वाइब्रैंट गुजरात सम्मेलन का उद्घाटन आज

punjabkesari.in Sunday, Jan 11, 2015 - 05:39 AM (IST)

अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को गांधीनगर में गुजरात सरकार के प्रमुख कार्यक्रम वाइब्रैंट गुजरात सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे जिसमें संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून और अमरीका के विदेश मंत्री जॉन केरी भाग लेंगे।

वाइब्रैंट गुजरात का यह 7वां आयोजन है जबकि 3 दिवसीय यह सम्मेलन इस साल सबसे बड़ा आयोजन माना जा रहा है। हाल ही में अरब सागर में पाकिस्तानी नौका को तटरक्षकों द्वारा घेरे जाने बाद इसमें विस्फोट की घटना के मद्देनजर सम्मेलन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इस बार सम्मेलन में कई बड़े उद्योगपति और राजनेता भाग लेंगे। 
 
अमरीका, कनाडा और जापान समेत 8 देश पहली बार सम्मेलन में भागीदार देश बने हैं। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून शनिवार को 4 दिवसीय यात्रा पर गुजरात पहुंचे। वह सबसे पहले वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होने गांधीनगर जाएंगे।
 
बान के इस 4 दिवसीय दौरे के दौरान उनके साथ उनकीपत्नी यू सून-तइक और अधिकारियों का दल भी साथ होगा। जबकि अमरीका के विदेश मंत्री जॉन केरी वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में भाग लेने भारत के लिए रवाना हो गए। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News