जैक मा ने अलीबाबा के लिए जोखिम की चेतावनी दी

punjabkesari.in Tuesday, Jan 06, 2015 - 03:11 PM (IST)

बीजिंग: अलीबाबा के संस्थापक जैक मा ने आज चेतावनी दी कि ई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी के लिए 2015 में जोखिम बढ़ा है और आने वाले समय में काम ‘कहीं अधिक मुश्किल होगा।’’   
 
अलीबाबा 25.1 अरब डॉलर के रिकॉर्ड आईपीआे को लेकर 2014 में सुर्खियों में रही।  अलीबाबा समूह के कार्यकारी चेयरमैन मा ने कहा कि न्यूयार्क स्टाक एक्सचेंज में सबसे बड़े आई.पी.आे. को लेकर सुर्खियों में रही अलीबाबा को चीन के बाजार में मिली सफलता के बाद कंपनी पर दबाव बढ़ा है।  
 
माध्यमिक स्कूल में अंग्रेजी के अध्यापक से कारोबारी बने जैक मा ने बताया कि अलीबाबा की स्थिति अब काफी मजबूत है और वह जिस भी क्षेत्र में कदम रखती है, ‘‘ निहित स्वार्थी समूहों की आेर से बड़ी बाधाएं खड़ी की जाती हैं।’’ 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News