फौजियों को मिलेंगे खास फोन, सरकार कर रही है तैयारी

punjabkesari.in Wednesday, Aug 30, 2017 - 10:25 AM (IST)

नई दिल्लीः सुरक्षा के मद्देनजर फौजियों को देश में ही बनाए गए खास तरह के फोन मिल सकते हैं। सरकार चाहती है कि रक्षा बलों का डाटा और उनके संचार उपकरण पूरी तरह सुरक्षित रहें। इसीलिए उन्हें खास किस्म के मोबाइल फोन देने पर विचार हो रहा है, जिनका निर्माण भी कोई भारतीय कंपनी ही करेगी। सरकार सबसे पहले आंतरिक स्तर पर इस पर विचार करेगी और फिर मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी समेत तमाम पक्षों के साथ बातचीत होगी। मोबाइल फोन में क्या-क्या होगा, यह भी बाद में ही तय किया जाएगा।

भारतीय कंपनी को मिल सकता है फोन बनाने का जिम्मा
इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के एक सूत्र के अनुसार इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने केवल सशस्त्र बलों के लिए मोबाइल फोन बनाने की संभावना पर चर्चा की थी, जिसमें सुरक्षा के सभी फीचर होंगे। सूत्र ने यह भी कहा कि इस प्रस्ताव के पीछे सरकार का मुख्य उद्देश्य फोन के जरिए इधर-उधर जाने वाली सामग्री को सुरक्षित रखना है। यह सामग्री यानी डाटा भारत में स्थित सर्वरों पर होना चाहिए ताकि उस पर सरकार और कानून प्रवर्तन एजेंसियों का पूरा नियंत्रण रहे। इसीलिए यह काम किसी भारतीय कंपनी को ही सौंपे जाने की संभावना है। लेकिन सूत्र ने ऐसी विदेशी कंपनी को चुने जाने की संभावना से इनकार नहीं किया, जिसका सर्वर भारत में हो। बता दें कि सरकार ने 30 से अधिक कंपनियों को डाटा सुरक्षा की जानकारी देने के लिए नोटिस भेजे थे, जिनमें से करीब 12 कंपनियों ने अपना जवाब दाखिल कर दिया है। बाकी कंपनियों ने कुछ और समय मांगा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News