कोरोना के खतरे के चलते Apple का बडा फैसला, 27 मार्च तक बंद करेगा अपने सभी स्टोर

punjabkesari.in Saturday, Mar 14, 2020 - 04:02 PM (IST)

बिजनेस डेस्क: जानलेवा कोरोना वायरस पूरी दुनिया में अपने पैर पसार रहा है। हालत यह है कि कई कंपनियां अपने कर्मचारियों को कार्यालय जाने के बजाय घर से काम करने का विकल्प दे रही हैं। एप्पल ने भी सावधानी बरतते हुए चीन के बाहर अपने सभी स्टोर 27 मार्च तक बंद करने की घोषणा की है। 

PunjabKesari

कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) टिम कुक ने कहा कि एप्पल को चीन में उठाए गए कदमों से सीखने को मिला है। कंपनी ने चीन में अपने खुदरा स्टोर हाल में दोबारा खोले हैं। कुक ने कहा कि वायरस के फैलाव को रोकने और उसके जोखिम को कम करने के लिए एक सीख व्यक्तियों की भीड़भाड़ कम करना और एक दूसरे के बीच भौतिक दूरी को यथा संभव बढ़ाना है।

 

एप्पल के सीईओ ने कहा कि अन्य स्थानों पर यह संक्रमण बढ़ रहा है और हम अपनी टीम तथा ग्राहकों को सुरक्षित रखने के लिए अतिरिक्त कदम उठा रहे हैं। इससे पहले एपल ने अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की सलाह दी थी और अप्रैल में होने वाले प्रतिष्ठित ट्रेड सम्मेलन को टाल दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News