Apple के CEO टिम कुक का भारत को लेकर बड़ा बयान, ट्रंप को दिया करारा जवाब

punjabkesari.in Monday, Aug 04, 2025 - 10:45 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः Apple के CEO टिम कुक ने भारत को लेकर बड़ा बयान दिया है, जो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया आरोपों के जवाब के रूप में देखा जा रहा है। कुक ने बताया कि पिछली तिमाही (Q2) में अमेरिका में बिकने वाले अधिकांश iPhone भारत में निर्मित हुए हैं। यह बयान ट्रंप द्वारा भारत में Apple की मैन्युफैक्चरिंग नीति की आलोचना के बावजूद आया है।

भारत बना iPhone निर्माण का मुख्य केंद्र

टिम कुक ने विश्लेषकों से बातचीत में कहा, “पिछली तिमाही की तरह इस बार भी अमेरिका में बिकने वाले अधिकतर iPhone भारत में बने हैं।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि Apple ने अपनी मैन्युफैक्चरिंग रणनीति में बड़ा बदलाव किया है। भारत अब अमेरिकी बाजार के लिए iPhone निर्माण का प्रमुख केंद्र बन गया है, जबकि चीन गैर-अमेरिकी बाजारों पर फोकस कर रहा है।

वियतनाम बना अन्य Apple प्रोडक्ट्स का नया बेस

Apple अब वियतनाम में MacBooks, iPads और Apple Watches जैसे उत्पादों की मैन्युफैक्चरिंग कर रहा है, जिससे अमेरिकी बाजार की मांग पूरी की जा सके। यह बदलाव Apple की "चीन प्लस वन" रणनीति का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य चीन पर निर्भरता कम करना है।

ट्रंप की नाराजगी और टैरिफ विवाद

डोनाल्ड ट्रंप ने इस साल मई में टिम कुक से मुलाकात के दौरान भारत में Apple की मैन्युफैक्चरिंग पर असहमति जताई थी। हाल ही में उन्होंने भारत से आयातित वस्तुओं पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की, हालांकि फिलहाल स्मार्टफोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज़ इससे छूट में हैं लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि भविष्य में इन उत्पादों पर भी टैरिफ लागू हो सकता है।

भारत में Apple की बिक्री में रिकॉर्ड ग्रोथ

टिम कुक ने बताया कि भारत Apple के लिए सिर्फ एक मैन्युफैक्चरिंग हब ही नहीं, बल्कि एक उभरता हुआ बड़ा बाजार भी बन गया है। उन्होंने कहा, “भारत, मध्य पूर्व, दक्षिण एशिया और ब्राजील जैसे बाजारों में iPhone की बिक्री में डबल-डिजिट ग्रोथ देखी गई है।” जून तिमाही में भारत समेत 24 से अधिक देशों में कंपनी ने रिकॉर्ड रेवेन्यू दर्ज किया।

टैरिफ का ग्लोबल असर

टिम कुक ने बताया कि जून तिमाही में टैरिफ से जुड़े खर्च लगभग 800 मिलियन डॉलर तक पहुंच गए। यदि वैश्विक टैरिफ नीति में कोई बदलाव नहीं होता, तो सितंबर तिमाही में यह असर 1.1 अरब डॉलर तक हो सकता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News