Layoffs: एक और कंपनी करने वाली है बड़ी छंटनी, 15,000 नौकरियां खतरे में
punjabkesari.in Friday, Nov 14, 2025 - 09:52 AM (IST)
बिजनेस डेस्कः छंटनी के मौजूदा दौर में अब अमेरिकी टेलीकम्युनिकेशन दिग्गज वेरिज़ोन (Verizon) भी शामिल हो गई है। कंपनी हजारों कर्मचारियों की छंटनी की योजना बना रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार, वेरिज़ोन करीब 15,000 कर्मचारियों को बाहर करने का प्लान बना रही है, जो कंपनी के कुल वर्कफोर्स का लगभग 15% है। हालांकि कंपनी ने इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
छंटनी की वजह क्या है?
सूत्रों के मुताबिक छंटनी का असर नॉन-यूनियन मैनेजमेंट रैंक के कर्मचारियों पर पड़ेगा। इन पदों पर लगभग 20% से ज्यादा वर्कफोर्स प्रभावित हो सकता है। वेरिज़ोन 180 से अधिक कॉर्पोरेट रिटेल स्टोर्स को फ्रेंचाइज मॉडल में बदलने की प्रक्रिया में है। साथ ही कंपनी को ग्राहकों की धीमी वृद्धि और प्रीमियम वायरलेस प्लान की मांग कम होने से दबाव का सामना करना पड़ रहा है। AT&T और T-Mobile US से बढ़ती प्रतिस्पर्धा ने भी इस निर्णय को प्रभावित किया है।
इस बड़ी टेक कंपनी में भी होगी छंटनी
AI के बढ़ते प्रभाव और कामकाज के नए मॉडल अपनाने के चलते कई दिग्गज कंपनियां अपने वर्कफोर्स में कटौती कर रही हैं। Amazon, TCS, Microsoft और IBM जैसी बड़ी कंपनियां हाल ही में छंटनी कर चुकी हैं। इसी महीने IT दिग्गज IBM ने भी सॉफ्टवेयर व्यवसाय पर अधिक फोकस करने के लिए हजारों कर्मचारियों को हटाने की बात कही थी। कंपनी के प्रवक्ता के अनुसार, चौथी तिमाही में होने वाली यह छंटनी उनके ग्लोबल स्टाफ के सिंगल-डिजिट प्रतिशत को प्रभावित करेगी।
