1 अप्रैल 2020 से चेयरमैन पद से हटेंगे आनंद महिंद्रा, पवन गोयनका होंगे महिंद्रा ग्रुप के MD-CEO

punjabkesari.in Friday, Dec 20, 2019 - 03:20 PM (IST)

नई दिल्लीः महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा अगले साल अप्रैल से समूह के चेयरमैन पद से हटेंगे और नॉन-एग्जीक्यूटिव चेयरमैन का पद संभालेंगे। शक्रवार को कंपनी द्वारा किए गए ऐलान के मुताबिक 1 अप्रैल 2020 से आनंद महिंद्रा कंपनी के चेयरमैन नहीं रहेंगे।

PunjabKesari

पवन गोयनका संभालेंगे कार्यभार
कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में बताया है कि इसके बाद कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर पवन गोयनका नवंबर 2020 तक के अपने कार्यकाल तक इस पद का अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे। उनका कार्यकाल 11 नवंबर 2020 तक है। इसके बाद 12 नवंबर से 1 अप्रैल 2021 तक के लिए फिर से नियुक्ति होगी। कंपनी ने बताया कि अगले 15 महीने में कई अधिकारी रिटायर होंगे।

PunjabKesari

2021 में अनीष शाह को मिलेगी जिम्मेदारी
ग्रुप प्रेसिडेंट (स्ट्रैटजी) अनीष शाह 1 अप्रैल 2020 से चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (सीएफओ) का पद संभालेंगे। मौजूदा सीएफओ वीएस पार्थसारथी 1 अप्रैल को पद छोड़ देंगे। अनीष शाह 2 अप्रैल 2021 को एमडी और सीईओ बन जाएंगे। इस पद पर उनका कार्यकाल 31 मार्च 2025 तक होगा।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News