आनंद महिंद्रा ने डाली 'हिंदुस्तान की अंतिम दुकान' की फोटो, यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट

punjabkesari.in Thursday, Feb 10, 2022 - 11:47 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा अक्सर ट्विटर पर दिलचस्प ट्वीट करते रहते हैं। एक बार फिर आनंद महिंद्रा ने एक ऐसी तस्वीर शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर छा गई है। इस बार आनंद महिंद्रा ने हिंदुस्तान की अंतिम दुकान की तस्वीर शेयर की है, जो खूब वायरल हो रही है। जी आपने सही पढ़ा, हिंदुस्तान की अंतिम दुकान।

क्या है ये हिंदुस्तान की अंतिम दुकान?
आनंद महिंद्रा ने एक ट्वीट को रीट्वीट किया है, जिसमें हिंदुस्तान की अंतिम दुकान की तस्वीर दिख रही है। यह दरअसल एक चाय पीने और मैगी खाने वाली जगह है, जो उत्तराखंड के चमोली में है। वहां चीन से लगती सीमा पर स्थित माना गांव में यह दुकान है, जिसका नाम ही हिंदुस्तान की अंतिम दुकान है। इसे चंदेर सिंह बड़वाल चलाते हैं, जिन्होंने इस दुकान को करीब 25 साल पहले शुरू किया था। सैलानियों के लिए यह चाय पीने और मैगी खाने का पसंदीदा ठिकाना है।

PunjabKesari

आनंद महिंद्रा ने किया है ये ट्वीट
आनंद महिंद्रा ने ट्वीट में दरअसल अपने फॉलोअर्स से उनकी प्रतिक्रिया मांगी है। उन्होंने पूछा है कि क्या यह देश के सबसे शानदार सेल्फी स्पॉट में से एक नहीं है? उन्होंने दुकान का नाम हिंदुस्तान की अंतिम दुकान रखने की भी काफी तारीफ की। साथ ही उन्होंने यह भी लिखा कि इस जगह पर एक कप चाय पीना बेशकीमती होगा।

PunjabKesari

आनंद महिंद्रा के ट्वीट पर यूजर्स ने भी तमाम तस्वीरें शेयर करनी शुरू कर दीं। एक यूजर ने हिंदुस्तान के आखिरी गांव की तस्वीर शेयर की और लिखा कि परिवार के साथ 2019 में वहां पर उन्होंने चाय पी थी। 

PunjabKesari

एक यूजर ने लद्दाख के चांग ला की कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जहां पर सबसे अधिक ऊंचाई पर बना रेस्टोरेंट है।

PunjabKesari

एक अन्य यूजर ने भारत के आखिरी कैफे की तस्वीर शेयर कर दी।

PunjabKesari

एक ट्विटर यूजर ने हिंदुस्तान के आखिरी ढाबे की तस्वीर शेयर कर दी।

PunjabKesari

एक अन्य यूजर ने गिलगिट बाल्टिस्तान की तरफ भारत के आखिरी गांव की तस्वीर शेयर की है।

PunjabKesari

जैसलमेर के नजदीक लॉन्गेवाला बॉर्डर पर स्थित भारत के आखिरी कैफे की एक तस्वीर भी शेयर की गई है।

PunjabKesari

एक यूजर ने भारतीय सीमा पर स्थित आखिरी गांव चिटकुल की तस्वीर शेयर की है।

PunjabKesari

एक यूजर ने दुनिया के सबसे ऊंचे गाड़ी चलाने वाले रोड खारडुंगला टॉप की तस्वीर शेयर की है।

PunjabKesari

आनंद महिंद्रा के एक ट्वीट पर उनके फॉलोअर्स ने तस्वीरों की भरमार कर दी। हो सकता है कि इस पर अभी और भी रिएक्शन आएं। अगर आप भी इनमें से किसी जगह पर गए हैं या ऐसी किसी जगह पर गए हैं तो तस्वीर शेयर कर हमें बताएं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News