बीते वित्त वर्ष में अमूल समूह का कारोबार 15% बढ़कर 61,000 करोड़ रुपए पर
punjabkesari.in Wednesday, Jul 20, 2022 - 11:27 AM (IST)

अहमदाबादः अमूल को-ऑपरेटिव समूह का कारोबार वित्त वर्ष 2021-22 में सालाना आधार पर 15 प्रतिशत बढ़कर 61,000 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (जीसीएमएमएफ) ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अमूल ब्रांड के तहत उत्पादों का विपणन करने वाले जीसीएमएमएफ के अनुसार, वित्त वर्ष 2020-21 में समूह ने 53,000 करोड़ रुपए का कारोबार किया था। महासंघ के बताया कि जीसीएमएमएफ और उसकी सदस्य यूनियनों ने बीते वित्त वर्ष में कुल मिलाकर 61,000 करोड़ रुपए का कारोबार किया है। वित्त वर्ष में 2020-21 में 53,000 करोड़ रुपए के कारोबार की तुलना में यह 8,000 करोड़ रुपए अधिक है।