जनधन खातों में जमा राशि एक लाख करोड़ रुपए के पार

punjabkesari.in Wednesday, Jul 10, 2019 - 04:39 PM (IST)

नई दिल्लीः जनधन योजना के तहत खोले गए बैंक खातों में जमा राशि एक लाख करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर गई है। मोदी सरकार ने पांच साल पहले इस योजना की शुरूआत की थी। वित्त मंत्रालय के ताजा आंकड़े के मुताबिक तीन जुलाई की स्थिति के अनुसार 36.06 करोड़ खातों में 1,00,495.94 करोड़ रुपए थे। जनधन लाभार्थियों के खातों में जमा राशि निरंतर बढ़ रही है। इससे पहले छह जून को इन खातों में यह राशि 99,649.84 करोड़ रुपये तथा उससे एक सप्ताह पहले 99,232.71 करोड़ रुपये थी। 

प्रधानमंत्री जनधन योजना (पीएमजेडीवाई) की शुरूआत 28 अगस्त 2014 को की गई थी। इसका मकसद देश के उन लोगों को बैंक सुविधाएं उपलब्ध कराना है जो इससे वंचित थे। पीएमजेडीवाई के तहत खोला गया खाता मूल बचत बैंक जमा (बीएसबीडी) खाता है। इसके साथ रूपे डेबिट कार्ड और ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाती है। बीएसबीडी खाते में न्यूनतम राशि रखने की जरूरत नहीं है। अबतक 28.44 करोड़ खाताधारकों को रूपे डेबिट कार्ड जारी किए गए हैं। योजना की सफलता से उत्साहित सरकार ने 28 अगस्त 2018 के बाद खोले गए खातों के लिए दुर्घटना बीमा एक लाख रुपए से बढ़ाकर दो लाख रुपए किया है। इसके साथ ओवरड्राफ्ट की सीमा भी दोगुनी कर 10,000 रुपए कर दी गई है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News