Amazon बंद करेगी भारत में अपनी फूड डिलीवरी सर्विस, जानें क्या है वजह

punjabkesari.in Saturday, Nov 26, 2022 - 11:44 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः ई-कॉमर्स सेक्टर की दिग्गज कंपनी अमेजन अपनी फूड डिलीवरी सर्विस को बंद करने जा रही है। अमेजन ने अपने रेस्टोरेंट पार्टनर्स को सूचित करते हुए कहा कि अमेजन इंडिया ने इस साल 29 दिसंबर को अपने खाद्य वितरण व्यवसाय को बंद करने का फैसला किया है। कंपनी ने अपनी फूड डिलीवरी सर्विस की शुरुआत मई 2020 में बेंगलुरु से की थी।

आपको बता दें कि अमेजन ने एडटेक सर्विस पहले ही बंद कर दी है। अब कंपनी वैश्विक स्तर पर कर्मचारियों की छंटनी की योजना पर काम कर रही है। कंपनी ने रेस्टोरेंट पार्टनर्स से कहा है कि कंपनी अपनी बिजनेस डील पूरी करेगी साथ ही सभी कॉन्ट्रैक्ट्स को भी पूरा किया जाएगा। फूड डिलीवरी सिस्टम को बंद करने के अपने फैसले को अमेजन चरणबद्ध तरीके से लागू करने जा रही है।

कंपनी क्यों बंद कर रही यह सर्विस?

फूड डिलीवरी सर्विस को बंद करने को लेकर अमेजन का कहना है कि सालाना ऑपरेटिंग रिव्यू में यह बात सामने आई है कि इस सर्विस को अब आगे नहीं बढ़ाया जा सकता है। कंपनी द्वारा सावधानीपूर्वक मूल्यांकन के बाद 29 दिसंबर, 2022 से इसे बंद करने का निर्णय लिया है यानी इसके बाद आप अमेजन फूड के जरिए ऑर्डर नहीं कर सकेंगे।

बेंगलुरु में शुरू हुई थी सर्विस

अमेजन ने मई 2020 में भारत में ऑनलाइन फूड डिलीवरी क्षेत्र में प्रवेश करने की घोषणा की थी। उस समय देश भर में कोविड-19 महामारी को रोकने के लिए लॉकडाउन लगा हुआ था। यह सर्विस शुरू में बेंगलुरु में चुनिंदा पिन कोड वाले क्षेत्रों में शुरू की गई थी। मार्च 2021 में, यह सेवा बेंगलुरु के प्रमुख इलाकों को कवर करते हुए 62 पिन-कोड पर उपलब्ध थी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News