अमेजॉन भारत में जून 2020 तक सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल करेगी बंद

punjabkesari.in Wednesday, Sep 04, 2019 - 02:25 PM (IST)

नई दिल्लीः अमेरिका की ई-कॉमर्स कंपनी अमेजॉन इंडिया ने बुधवार को कहा कि भारत में पैकेजिंग के लिए जून 2020 तक सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद कर दिया जाएगा। इसके बदले पेपर कुशन काम में लिए जाएंगे। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने यह जानकारी दी। पर्यावरण प्रदूषण के खिलाफ मुहिम में प्रमुख कंपनियां आगे आ रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों ऐलान किया था कि प्लास्टिक बैग, कप और स्ट्रॉ पर रोक लगाई जाएगी। 

पैकेजिंग में बहुत ज्यादा प्लास्टिक और थर्माकॉल का इस्तेमाल करने की वजह से अमेजॉन की निंदा होती रही है। कंपनी का अब कहना है कि पर्यावरण के लिए सुरक्षित पैकेजिंग सामग्री जो पूरी तरह रिसाइकल करने योग्य होगी, उसे ही काम में लिया जाएगा।  

पिछले हफ्ते फ्लिपकार्ट ने कहा था कि उसने सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल 25% कम कर दिया है। मार्च 2021 तक पूरी तरह रिसाइकल प्लास्टिक के इस्तेमाल की योजना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News