इकोनॉमिक सर्वे के बाद बाजार में चौतरफा बिकवाली, सेंसेक्स 588 अंक टूटा

punjabkesari.in Friday, Jan 29, 2021 - 05:11 PM (IST)

नई दिल्लीः आज वित्तमंत्री ने लोकसभा में इकोनॉमिक सर्वे पेश किया है। इकोनॉमिक सर्वे पेश होने के बाद बाजार में चौतरफा बिकवाली देखने को मिली है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं। BSE का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 588 अंक यानि 1.26 फीसदी टूटकर 46,285.77 के स्तर पर क्लोज हुआ है। इसके अलावा निफ्टी 183 अंक यानी 1.32 फीसदी गिरकर 13635 के लेवल पर बंद हुआ है।

इकोनॉमिक सर्वे में वित्‍त वर्ष 2021 में जीडीपी ग्रोथ में 7.7 फीसदी गिरावट का अनुमान है। जानकारों के मुताबिक, अगर ऐसा होता है तो पिछले 42 साल में इस साल जीडीपी ग्रोथ सबसे खराब रहेगी। हालांकि रियल जीडीपी ग्रोथ 11 फीसदी रहने का अनुमान है।  

टॉप गेनर्स शेयर्स
सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयर्स आज लाल निशान में बंद हुए हैं। इसके अलावा 4 शेयर्स में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। IndusInd Bank 5.97 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर्स की लिस्ट में शामिल है। इसके अलावा Sun Pharma में 3.91 फीसदी की बढ़त रही। ICICI Bank 2.05 फीसदी मजबूत रहा। वहीं, HDFC Bank में 1.61 फीसदी की बढ़त रही।

टॉप लूजर्स शेयर्स 
इसके अलावा गिरावट वाले स्टॉक्स की बात करें तो इस लिस्ट में Dr reddy, मारुति, भारती एयरटेल, बजाज ऑटो, इंफोसिस, टीसीएस, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, ओएनजीसी, HCL Tech, HDFC, ITC, LT, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, रिलायंस और एसबीआई में गिरावट रही। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News