अलीबाबा ने पाकिस्तान की ई-कॉमर्स कंपनी दराज को खरीदा

punjabkesari.in Wednesday, May 09, 2018 - 02:53 PM (IST)

शंघाईः चीन की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा ने पाकिस्तानी ई-कॉमर्स कंपनी दराज को खरीदा है। अलीबाबा ने अपने वैश्विक कारोबार को बढ़ाते हुए दक्षिण एशियाई बाजार में अपनी मजबूत पैठ के लिए यह कदम उठाया। अलीबाबा की ओर से यह कदम ई-कॉमर्स कंपनी लजादा में अपने निवेश को दोगुना करने के बाद उठाया गया है।

अलीबाबा द्वारा जारी बयान के मुताबिक, दराज की स्थापना 2012 में हुई थी और इसे बर्लिन की एक कंपनी रॉकेट इंटरनेट से खरीदा गया है जो स्टार्टअप कंपनियों के पालन-पोषण का कारोबार करती है। उसका प्रमुख बाजार पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, म्यांमार और नेपाल है। इस प्लेटफॉर्म से 30,000 विक्रेताओं और 500 ब्रांडों के जुड़े होने का दावा किया गया है। दराज ने कहा कि यह अधिग्रहण उसे अपने प्रमुख बाजार में वृद्धि करने में मदद करेगा।   
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Related News