Credit Card यूजर्स के लिए अलर्ट, 1 जून से रिवॉर्ड्स और चार्जेज में होगा बड़ा बदलाव

punjabkesari.in Thursday, May 15, 2025 - 05:29 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः 1 जून 2025 से कोटक महिंद्रा बैंक अपने कई क्रेडिट कार्ड्स के रिवॉर्ड्स स्ट्रक्चर, फीस और अन्य नियमों में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। इन बदलावों का सीधा असर ग्राहकों की जेब और उनके रिवॉर्ड्स पर पड़ेगा। खासकर यूटिलिटी बिल, इंश्योरेंस, ऑनलाइन गेमिंग और फ्यूल जैसी केटेगरीज में अब सीमित या कोई रिवॉर्ड नहीं मिलेगा।

किन ट्रांजैक्शनों पर नहीं मिलेगा रिवॉर्ड?

Kotak Privy League Signature Card धारकों को इन खर्चों पर रिवॉर्ड नहीं मिलेगा:

  • ₹75,000 से ज्यादा यूटिलिटी बिल
  • ₹1 लाख से ज्यादा शिक्षा खर्च
  • ₹10,000 से ज्यादा वॉलेट लोड
  • ₹75,000 से ज्यादा सरकारी खर्च
  • ₹1 लाख से ज्यादा इंश्योरेंस
  • ₹15,000 से ज्यादा ऑनलाइन गेमिंग
  • फ्यूल और रेंट पेमेंट्स पर बिल्कुल रिवॉर्ड नहीं मिलेगा

अन्य कार्ड्स जैसे मोजो प्लैटिनम, जेन सिग्नेचर और कोटक 811 पर भी रिवॉर्ड्स की लिमिट और कम हो जाएगी। कुछ कार्ड्स जैसे Delight, Fortune और 6E Rewards पर इन केटेगरीज में कोई रिवॉर्ड नहीं मिलेगा।

रिवॉर्ड पॉइंट्स की वैल्यू में कटौती

अब कुछ कार्ड्स पर रिवॉर्ड पॉइंट्स का रिडेम्पशन वैल्यू भी घटा दिया गया है:

  • Kotak Royal/League/Urban: 0.10 से घटाकर ₹0.07 प्रति पॉइंट
  • Kotak 811: 0.25 से ₹0.10 प्रति पॉइंट
  • Kotak Infinite/NRI Royal Signature: 1 से घटाकर ₹0.70 प्रति पॉइंट

ट्रांजैक्शन चार्ज का नया बोझ

इन खर्चों पर अब 1% ट्रांजैक्शन फीस लगेगी:

  • किराया और शिक्षा (किसी भी अमाउंट पर)
  • यूटिलिटी, फ्यूल, वॉलेट लोड, गेमिंग (लिमिट पार करने के बाद)

उदाहरण के लिए:
Privy League Card पर 75,000 से अधिक यूटिलिटी और 50,000 से ज्यादा फ्यूल खर्च पर फीस लगेगी
Kotak 811 Card पर ये लिमिट 35,000 (यूटिलिटी) और 25,000 (फ्यूल) होगी

फ्यूल सरचार्ज छूट में बदलाव

  • White Reserve, Infinite, Privy League Signature पर एक ट्रांजैक्शन की लिमिट ₹7,500
  • White Credit Card की सालाना लिमिट ₹3,500 से बढ़ाकर ₹4,500 कर दी गई

ब्याज दरों और अन्य चार्ज में इजाफा

  • Privy League Signature कार्ड पर ब्याज दर अब 2.49% से बढ़कर 3.50% प्रतिमाह हो गई
  • अन्य कई कार्ड्स की दरें 3.75% प्रतिमाह तक पहुंच गई हैं

अन्य बदलाव

  • Standing Instruction Failure Fee: 2% (कम से कम ₹450, अधिकतम ₹5,000)
  • Minimum Amount Due: कुल बकाया का 1% या EMI व चार्ज का 100% (कम से कम ₹100)
     

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News