एयरटेल का मुनाफा 164% उछला, ग्राहकों की संख्या भी 4.2% बढ़ी
punjabkesari.in Tuesday, May 17, 2022 - 05:25 PM (IST)

नई दिल्लीः दूरसंचार सेवाएं प्रदान करने वाली देश की प्रमुख कंपनी भारती एयरटेल ने मार्च में समाप्त चौथी तिमाही में 2008 करोड़ रुपए का समग्र लाभ अर्जित किया है मार्च 2021 की समान अवधि में अर्जित 759 करोड़ रुपए के लाभ की तुलना में 164.4 प्रतिशत अधिक है।
कंपनी ने निदेशक मंडल की बैठक के बाद यहां जारी वित्तीय लेखा-जोखा में कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 की इस अंतिम तिमाही में उसका कुल राजस्व 31500 करोड़ रुपए रहा है जो मार्च 2021 में समाप्त तिमाही के कुल राजस्व 25747 करोड़ रुपए की तुलना में 22.3 प्रतिशत अधिक है। उसने कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 में उसका कुल समग्र लाभ 4265 करोड़ रुपए रहा है जबकि वित्त वर्ष 2020-21 में उसको 15084 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था।
कंपनी का मार्च 2022 में समाप्त वित्त वर्ष में कुल राजस्व 116547 करोड़ रुपए रहा है जो इससे पिछले वित्त वर्ष के 100616 करोड़ रुपए की तुलना में 15.8 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने कहा कि दिसंबर 2021 में भारत में उसके ग्राहकों की संख्या 35:58 करोड़ थी जो मार्च 2022 में 1.1 प्रतिशत बढ़कर 35.99 करोड़ पर पहुंच गई जो मार्च 2021 के 35.03 करोड़ की तुलना में 2.7 प्रतिशत अधिक है। दुनिया भर के 16 देशों में सेवाएं देने वाली इस कंपनी के कुल ग्राहकों की संख्या मार्च 2021 में 47.13 करोड़ थी जो मार्च 2022 में 4.2 प्रतिशत बढ़कर 49.12 करोड़ पर पहुंच गई।