एयरटेल को टैलीनॉर इंडिया के विलय के लिए प्रतिस्पर्धा आयोग की मंजूरी मिली

punjabkesari.in Tuesday, Jun 06, 2017 - 01:42 PM (IST)

नई दिल्लीः भारती एयरटेल को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) से टैलीनॉर इंडिया के विलय के लिए मंजूरी मिल गई है। पिछले सप्ताह भारती एयरटेल और टैलीनॉर इंडिया ने राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण के समक्ष विलय की मंजूरी के लिए आवेदन किया है। इससे पहले विलय को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) तथा बंबई शेयर बाजार और नैशनल स्टाक एक्सचेंज की मंजूरी मिल चुकी है।   
PunjabKesari
कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा, ‘‘हम यह सूचित करना चाहते हैं कि सीसीआई ने 5 जून, 2017 को पत्र जारी कर टैलीनॉर (इंडिया) कम्युनिकेशंस प्राइवेट लि. के भारती एयरटेल लि. में विलय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।’’ एयरटेल और टैलीनॉर ने फरवरी, 2017 में विलय के लिए करार किया था। इसके तहत एयरटेल 7 सर्किलों आंध्र प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश (पूर्व), उत्तर प्रदेश (पश्चिम) और असम में टैलीनॉर के चल रहे परिचालन का अधिग्रहण करेगी। कंपनी ने कहा कि इन सर्किलों में काफी अधिक आबादी रहती है और एेसे में ये वृद्धि के लिए व्यापक संभावनाएं पेश करते हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News