Airtel पेमैंट बैंक ने पार किया 1,50,000 बचत खातों से अधिक का आंकड़ा

punjabkesari.in Saturday, Apr 22, 2017 - 09:54 AM (IST)

जालंधर: एयरटैल पेमैंट्स बैंक, भारत के पहले भुगतान बैंक ने अपनी शुरूआत से लेकर आज तक पंजाब में 1.50 लाख से अधिक बचत खातों को खोल लेने की घोषणा की है। अनुमानित तौर पर इन खातों में से दो-तिहाई खातों को ग्रामीण क्षेत्रों में खोला गया है और ये राज्य में वित्तीय समावेश में योगदान दे रहा है।

एयरटैल पेमैंट्स बैंक एक पूरी तरह से डिजीटल और पेपरलैस बैंक है जिसका उद्देश्य मूल बैंकिंग जरूरतों को एयरटैल के विस्तृत बैंकिंग नैटवर्क के साथ प्रत्येक भारतीय के घर के दरवाजे तक लेकर जाना है। पंजाब में 13,000 से अधिक नैबरहुड एयरटैल रिटेल स्टोर्स बैंकिंग प्वाइंट्स के तौर पर काम कर रहे हैं और ग्राहक वहां पर अपने बचत खाते खोलकर, राज्यभर में इन बैंकिंग प्वाइंट्स पर पैसे जमा और निकलवा सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News