‘एयरबस 10 साल तक भारत में हर हफ्ते एक विमान की आपूर्ति करेगी’

punjabkesari.in Saturday, Mar 10, 2018 - 12:56 PM (IST)

हैदराबादः विमान बनाने वाली यूरोपीय कंपनी एयरबस को अगले 10 साल तक हर हफ्ते भारत में औसतन एक विमान की आपूर्ति करने की उम्मीद है। कंपनी का अनुमान है कि भारतीय विमानन कंपनियों को अगले 20 साल में 1,750 नए विमानों की जरूरत होगी। 

एयरबस कर्मिशयल एयरक्राफ्ट के भारतीय कारोबार के अध्यक्ष श्रीनिवासन द्वारकानाथ ने विंग्स इंडिया कार्यक्रम के मौके पर कहा, "एयरबस अगले 10 सालों में भारतीय विमानन कंपनियों को औसतन हर हफ्ते एक विमान की आपूर्ति कर रही होगी।" कंपनी ने भारतीय बाजार के बारे में अपने नवीनतम आकलन में कहा कि भारत को अगले 2036 तक कुल 255 अरब डॉलर मूल्य के 1,750 नए विमानों की जरुरत होगी। इसमें1,320 विमान छोटे एकल गलियारे वाले और 430 बड़े आकार के होंगे।      
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News