हवाई सफर हो सकता है और महंगा, जेट फ्यूल के दाम में हुआ लगातार 10वीं बार इजाफा

punjabkesari.in Monday, May 16, 2022 - 11:45 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः महामारी की मार से उबर रहे विमानन क्षेत्र पर अब महंगाई का दबाव दिख रहा है। ग्‍लोबल मार्केट में कच्‍चे तेल के दाम बढ़ने की वजह से एविएशन टरबाइन फ्यूल (ATF) यानी हवाई ईधन के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सोमवार को हुई ताजी बढ़ोतरी के बाद अब हवाई सफर और महंगा हो जाएगा। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने सोमवार को जेट फ्यूल की कीमतों में 5 फीसदी की बढ़ोतरी की है। एटीएफ की कीमतों में यह लगातार 10वीं बढ़ोतरी है। इसका सीधा असर हवाई सफर करने वाले यात्रियों पर पड़ेगा, क्‍योंकि विमानन कंपनियां अपनी लागत वसूलने के लिए जल्‍द ही हवाई किराये में और वृद्धि कर सकती हैं।

इस साल इतना महंगा हुआ जेट फ्यूल
इस ताजा बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में एटीएफ की नई कीमत 1,16,852 रुपए प्रति किलोलीटर से बढ़कर 123039.71 रुपए प्रति किलोलीटर हो गई है। वहीं मुंबई में 121847.11 रुपए प्रति किलोलीटर, कोलकाता में 127854.60 रुपए प्रति किलोलीटर और चेन्नई में 127286.13 रुपए प्रति किलोलीटर पर पहुंच गई है। इस साल की शुरुआत के बाद से जेट फ्यूल की कीमत में बड़ी वृद्धि की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, इसका भाव जनवरी 2022 से अब तक 61.7 फीसदी तक बढ़ गया है।  

महीने में दो बार होता है संशोधन 
एक जनवरी 2022 को इसका भाव 76,062 रुपए प्रति किलोलीटर था, जिसमें अब तक 46,938 रुपए प्रति किलोलीटर की तेजी आ चुकी है। यहां बता दें कि विमान ईंधन के दामों में संशोधन महीने में दो बार पहली और 16वीं तारीख को किया जाता है। किसी भी एयरलाइन के परिचालन लागत में जेट फ्यूल का 40 फीसदी हिस्सा होता है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी का असर इसके दाम पर भी पड़ता है। ऐसे में लगातार हो रही बढ़ोतरी से हवाई यात्रा महंगा होने की पूरी संभावना है।  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News