जून में हवाई यात्रियों की संख्या 18% बढ़ी

punjabkesari.in Wednesday, Jul 18, 2018 - 04:26 PM (IST)

नई दिल्लीः कड़ी प्रतिस्पदर्धा के बीच सस्ते टिकट और क्षेत्रीय संपर्क योजना 'उड़ान' के तहत लगातार छोटे शहरों के विमानन मानचित्र पर आने से देश के विमानन क्षेत्र की ऊंची उड़ान जून में भी जारी रही तथा हवाई यात्रियों की संख्या 18.36 प्रतिशत बढ़कर एक करोड़ 13 लाख 25 हजार पर पहुंच गई। पिछले साल जून में यह संख्या 95 लाख 68 हजार रही थी। 

पिछले साल अक्तूबर से यह लगातार नौवां महीना है जब घरेलू मार्गों पर हवाई यात्रियों की संख्या एक करोड़ से ज्यादा रही है। इस साल मई में यह रिकॉर्ड एक करोड़ 18 लाख 56 हजार पर रही थी। इस साल जनवरी से जून तक हवाई यात्रियों की संख्या में 21.95 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई और यह 6 करोड़ 84 लाख 83 हजार पर पहुंच गई। पिछले साल की पहली छमाही में यह 5 करोड़ 61 लाख 55 हजार रही थी।

नागर विमानन महानिदेशालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश की सबसे बड़ी विमान सेवा कंपनी इंडिगो की बाजार हिस्सेदारी जून में 41.3 प्रतिशत पर रही और 46 लाख 73 हजार यात्रियों ने अपनी यात्रा के लिए उसे चुना। इस मामले में 13.3 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ जेट एयरवेज दूसरे और 12.5 प्रतिशत के साथ सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया तीसरे स्थान पर रही। चौथे स्थान पर किफायती विमान सेवा कंपनी स्पाइसजेट (12.1 प्रतिशत), 5वें स्थान पर एयर एशिया (5.3 प्रतिशत) और छठे स्थान पर विस्तारा (4 प्रतिशत) रही।  

भरी सीटों (पीएलएफ) के मामले में स्पाइसजेट का प्रदर्शन एक बार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा। उसने औसतन 93.3 प्रतिशत भरी सीटों के साथ उड़ान भरी। इस मामले में 88.5 प्रतिशत पीएलएफ के साथ गोएयर दूसरे, 88.3 प्रतिशत के साथ इंडिगो तीसरे, 84.8 प्रतिशत के साथ विस्तारा चौथे और 80.9 प्रतिशत के साथ एयर इंडिया 5वें स्थान पर रही।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News