दिल्ली-अमृतसर-बर्मिंघम विमान सेवा फिर शुरू करेगी एयर इंडिया

punjabkesari.in Wednesday, Jul 17, 2019 - 09:25 PM (IST)

नई दिल्लीः सप्ताह में तीन दिन चलने वाली दिल्ली-अमृतसर-बर्मिंघम एअर इंडिया विमान सेवा 15 अगस्त से बहाल हो जाएगी। भारतीय नागरिक विमानों के लिए पाकिस्तान द्वारा अपने हवाई क्षेत्र को खोलने के बाद नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
PunjabKesari
भारतीय वायुसेना द्वारा बालाकोट हवाई कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने फरवरी में अपने हवाईक्षेत्र को बंद कर दिया था, जिसके नतीजतन दिल्ली से यूरोप और अमेरिका जाने वाले एअर इंडिया के विमानों की परिचालन लागत में जबरदस्त इजाफा हुआ था। इसके बाद एअर इंडिया ने दिल्ली-अमृतसर-बर्मिंघम मार्ग पर विमानों का परिचालन बंद कर दिया था। पुरी ने ट्वीट कर बताया, ‘‘मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को होने वाली उड़ान सेवा से सैलानियों और श्रद्धालुओं के लिए ‘गुरु दी नगरी' की विभिन्न पवित्र जगहों पर जाना आसान हो जायेगा।''

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News