एयर इंडिया की विमान सेवाएं दोबारा शुरू, फेल हुआ था सर्वर

punjabkesari.in Saturday, Jun 23, 2018 - 05:40 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः राजधानी दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से एयर इंडिया की विमान सेवाएं दोबारा शुरू की गई। खबरों के मुताबिक, सर्वर सिस्टम फेल हो जाने के कारण एयर इंडिया का परिचालन काफी प्रभावित हुआ। ऐसे में यात्रियों को आने जाने में देरी का सामना करना पड़ा। ऐसी सूचना मिल रही है कि जल्द ही इस समस्या का समाधान कर फ्लाइट उड़ान शुरू कर दी जाएगी।

PunjabKesari

कंपनी ने किए ये बदलाव
लगातार घाटे में चल रही एयर इंडिया ने लंबी दूरी के यात्रियों को लुभाने और राजस्व बढ़ाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय गंतव्यों के लिए उड़ान भरने वाले अपने बोइंग विमानों के बेड़े में प्रथम और बिजनेस क्लास को और उन्नत बनाया है। उन्नत प्रीमियम क्लास को 'महाराजा डायरेक्ट' नाम दिया गया है और एयरलाइन को इन प्रीमियम क्लास से अपना राजस्व प्रतिदिन 6.5 करोड़ रुपए तक बढ़ने की उम्मीद है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News