एयर इंडिया ने यूएई जाने वाले यात्रियों को 40 किलो तक सामान ले जाने की अनुमति दी

punjabkesari.in Tuesday, Jul 16, 2019 - 06:38 PM (IST)

दुबईः एयर इंडिया से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) जाने वाले यात्री अब चेक इन लगेज के रूप में 40 किलोग्राम सामान लेकर जा सकेंगे। भारत की राष्ट्रीय विमानन कंपनी ने सामान ले जाने की सीमा को 10 किलोग्राम बढ़ा दिया है। 

एयर इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अश्विनी लोहानी ने सोमवार रात को भारतीय समुदाय द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में कहा कि मंगलवार से टिकट बुकिंग पर ये बदलाव लागू होंगे। लोहानी ने कहा कि यहां के लोग इसकी मांग कर रहे थे। अब यात्री चेक इन लगेज के रूप में 40 किलोग्राम सामान ले जा सकेंगे। इसके अलावा उन्हें पहले की तरह 7 किलो तक का हैंडबैग रखने की अनुमति होगी। इस कार्यक्रम के दौरान भारतीय समुदाय ने चेक इन सामान की सीमा 30 से बढ़ाकर 40 किलो करने की मांग की।

नीलगिरि ट्रेडिंग एलएलसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंद्रशेखर भाटिया की अगुवाई में भारतीय समुदाय ने इंडिया क्लब में इंदौर-दुबई तथा कोलकाता दुबई उड़ानें शुरू होने के मौके पर स्वागत समारोह का आयोजन किया था। भारतीय समुदाय ने इस अवसर पर लोहानी और अन्य को सम्मानित भी किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News