एअर इंडिया ने केंद्र सरकार के आदेश को किया नजरअंदाज, सात कर्मचारियों का किया प्रमोशन

punjabkesari.in Wednesday, Jul 24, 2019 - 12:47 AM (IST)

नई दिल्लीः एयर इंडिया में हिस्सेदारी की बिक्री की प्रक्रिया शीघ्र शुरू होने के मद्देनजर इसमें पदोन्नति और नयी नियुक्तियों पर केंद्र सरकार की रोक के बावजूद एयरलाइन ने सोमवार को सात सहायक महाप्रबंधकों (एजीएम) को वरिष्ठ सहायक महाप्रबंधक (सीनियर एजीएम) के पद पर पदोन्न्त कर दिया।

एक आधिकारिक दस्तावेज से यह बात सामने आई है। राष्ट्रीय एयरलाइन ने सोमवार को एक आधिकारिक आदेश जारी कर कहा कि सात एजीएम की सीनियर एजीएम के रूप में नियुक्ति मंजूरी हो गई है लेकिन ये सेवा नियमों पर निर्भर करेगी। आदेश में कहा गया है कि ये नियुक्तियां उस दिन से प्रभावी होंगी जिस दिन वे अपना प्रभार संभालेंगे। पीटीआई के पास इस आदेश की प्रति है।

सूत्रों के मुताबिक इस महीने की शुरूआत में निवेश एवं सार्वजनिक संपत्ति प्रबंध विभाग (डीआईपीएएम) ने एअर इंडिया से कहा था कि वह सभी पदोन्न्ति और नयी नियुक्तियां रोक दे क्योंकि एयरलाइन के विनिवेश की प्रक्रिया जल्द ही शुरू करने की उसकी योजना है। इस विषय पर एविएशन मैनेजर्स एसोसिएशन ने मंगलवार को एअर इंडिया के प्रमुख अश्विनी लोहानी को पत्र लिख कर कहा कि इस घटनाक्रम से वे आहत हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News