Air India की कोपनहेगन के लिए सीधी उड़ान

punjabkesari.in Saturday, Sep 16, 2017 - 04:00 PM (IST)

नई दिल्लीः एयर इंडिया ने आज राष्ट्रीय राजधानी से कोपनहेगन के लिए सीधी उड़़ान शुरु की। एयरइंडिया की यह 11वीं यूरोपीय गंतव्य के लिए उड़ान हैं। एयरलाइन ने कहा कि यह उड़ान ‘महाराजा को मेरमेड’ से जोड़ेगी। एयर इंडिया अपने अंतर्राष्ट्रीय परिचालनों का विस्तार कर रही है। एयरलाइन ने इस साल वॉशिंगटन और स्टॉकहोम के लिए उड़ानें शुरु की हैं।

एयर इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक राजीव बंसल ने यहां हवाईअड्डे पर परंपरागत तरीके से दीप प्रज्ज्वलित कर कोपनहेगन उड़ान का शुभारंभ किया। डेनमार्क की राजधानी कोपनहेगन एयर इंडिया का 44वां अंतर्राष्ट्रीय गंतव्य है। यह 11वां ऐसा यूरोपीय गंतव्य है जहां एयर इंडिया की सीधी उड़ान होगी। एयर इंडिया की कोपनहेगन उड़ान के लिए ड्रीमलाइनर विमान का इस्तेमाल किया जाएगा। उड़ान का परिचालन सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को होगा। कोपनहेगन के अलावा एयरलाइन की स्टॉकहोम, मैड्रिड, वियेना, रोम, मिलान, फ्रैंकफुर्त, पेरिस, र्बिमंघम तथा लंदन के लिए भी सीधी उड़ानें हैं। एयरलाइन के एक अधिकारी ने कहा कि मॉस्को के लिए सेवाएं अस्थायी तौर पर रोक दी गई हैं। अक्तूबर से यह सेवा फिर शुरु हो रही है।         


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News