कृषि, प्रसंस्कृत खाद्य निर्यात अप्रैल-दिसंबर के दौरान 13 प्रतिशत बढ़कर 19.69 अरब डॉलर पर

punjabkesari.in Friday, Feb 10, 2023 - 01:38 PM (IST)

नई दिल्लीः देश में कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य निर्यात चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-दिसंबर के दौरान 13 प्रतिशत बढ़कर 19.69 अरब डॉलर रहा। वाणिज्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय के तहत आने वाले- कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) ने वर्ष 2022-23 के लिए 23.6 अरब डॉलर का निर्यात लक्ष्य तय किया है। अप्रैल-दिसंबर के दौरान बासमती चावल का निर्यात 40.26 प्रतिशत बढ़कर 3.33 अरब डॉलर रहा। इस अवधि के दौरान गैर बासमती चावल का निर्यात 3.35 प्रतिशत बढ़कर 4.66 अरब डॉलर का हो गया। 

चालू वित्त वर्ष के नौ महीने की अवधि के दौरान मांस, डेयरी और पोल्ट्री उत्पादों का निर्यात 0.68 प्रतिशत घटकर तीन अरब डॉलर का रहा। मंत्रालय ने कहा, ‘‘चालू वित्त वर्ष के नौ महीनों में गेहूं निर्यात अप्रैल-दिसंबर 2021 के 145.2 करोड़ डॉलर से 4 प्रतिशत बढ़कर अप्रैल-दिसंबर 2022 में 150.8 करोड़ डॉलर का हो गया।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News