पोर्क के बाद अब अमेरिका ने भारत से चेरी, अल्फाल्फा के लिए बाजार खोलने की मांग की

punjabkesari.in Tuesday, Mar 08, 2022 - 03:31 PM (IST)

वाशिंगटनः अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि (यूएसटीआर) ने अपनी ताजा वार्षिक रिपोर्ट में कहा है कि बाइडन प्रशासन चाहता है कि भारत पोर्क (सूअर का मांस) के बाद अब चेरी और अल्फाल्फा के लिए अपना बाजार खोले। अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि कैथरीन ताई ने पोर्क के आयात का मसला गत वर्ष नवंबर में आयोजित अमेरिका-भारत व्यापार नीति मंच की बैठक में उठाया था और इस साल जनवरी में जारी एक बयान में बताया गया कि भारत सरकार अमेरिकी पोर्क एवं उसके उत्पादों के आयात को मंजूरी देने के लिए तैयार हो गई है।

यूएसटीआर ने कहा, ‘‘2022 में यूएसटीआर चेरी और अल्फाल्फा घास के लिए बाजार पहुंच को अंतिम रूप देने पर भारत के साथ बातचीत जारी रखेगा।’’ अल्फाल्फा मटर परिवार का फूल देने वाला एक पौधा है। यूएसटीआर की रिपोर्ट में कहा गया कि वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला संबंधी संकट से निपटने के भारत और अमेरिका सहयोग करेंगे।

रिपोर्ट के मुताबिक, ‘‘अमेरिका और भारत लचीली आपूर्ति श्रृंखला बनाने तथा बाजार अर्थव्यवस्थाओं और लोकतंत्रों के लिए एक पारदर्शी, नियम आधारित व्यापार प्रणाली को बढ़ावा देने पर भी सहयोग करेंगे।’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News