AEPC ने श्रमिकों के कौशल-प्रशिक्षण के लिए 77 इकाइयों के साथ करार किया

punjabkesari.in Saturday, Oct 03, 2020 - 05:49 PM (IST)

नई दिल्ली: परिधान निर्यातकों के संगठन परिधान निर्यात संवर्धन परिषद (एईपीसी) की प्रशिक्षण इकाई ने श्रमिकों के कौशल विकास के लिए तमिलनाडु में 77 विनिर्माताओं के साथ करार किए हैं। यह कार्यक्रम विश्वबैंक की वित्तीय सहायता से चलाया जा रहा है।

एईपीसी के चेयरमैन ए शक्तिवेल ने कहा कि परिषद की इकाई परिधान प्रशिक्षण एवं डिजाइन केंद्र (एटीडीसी) इस कार्यक्रम के तहत 240 प्रशिक्षुओं के लिए तीन-तीन महीने के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करेगी। उसके बाद उन्हें नौकरी के दौरान 12 माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

उन्होंने एक बयान में कहा कि इस काम में सहयोग के लिए तिरुपुर और चेन्नई के 77 कारखानों के साथ करार किये गए हैं। शक्तिवेल ने कहा कि इस कार्यक्रम में प्रशिक्षुओं को 12 महीने प्रतिमाह साढे चार हजार रुपये से नौ हजार रूपये तक प्रशिक्षु भत्ता मिलेगा। आगे उन्हें नौकरी पर रखे जाने की संभावना सुधरेगी।



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News