ADB भारत में 2023-27 के दौरान रोजगार सृजन, जलवायु के अनुकूल वृद्धि पर देगा जोर
punjabkesari.in Tuesday, May 30, 2023 - 06:30 PM (IST)

नई दिल्लीः एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने मंगलवार को कहा कि वह अपने भारतीय परिचालन के तहत 2023-27 के दौरान संरचनात्मक बदलावों और रोजगार सृजन पर जोर देगा। एडीबी ने कहा कि इसके अलावा वह जलवायु के अनुकूल वृद्धि, सामाजिक एवं आर्थिक समावेशन बढ़ाने पर भी ध्यान देगा। एडीबी ने भारत के लिए एक नयी देश भागीदारी रणनीति (सीपीएस) की शुरुआत की है। इस मौके पर उसने कहा कि यह पहल भारत के साथ उसके जुड़ाव को मजबूत करने, जलवायु के अनुकूल तथा समावेशी वृद्धि को समर्थन करने पर केंद्रित है।
बहुपक्षीय वित्तपोषण एजेंसी ने बयान में कहा कि भारत 2023-24 में 6.4 प्रतिशत की आर्थिक वृद्धि दर्ज कर सकता है। उसने कहा कि भारत कोविड-19 महामारी के प्रकोप से तेजी से उबरा है और अब सर्वाधिक तेजी से बढ़ती प्रमुख वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं में शामिल है। एडीबी ने कहा कि देश को बुनियादी ढांचे, मानव विकास, आय और क्षेत्रीय असमानताओं और जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने के लिए समावेशी वृद्धि को तेज करने की जरूरत है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

राजस्थान के बाद छत्तीसगढ़ पहुंचे नड्डा-शाह, BJP नेताओं संग बैठक कर लिया फीडबैक

एक-दो नहीं 15 बड़े खिलाड़ी है Cricket World Cup 2023 से पहले जख्मी, देखें पूरी लिस्ट

Inspirational Story: खुद को समझदार और बाकी सबको मूर्ख समझने वाले पढ़ें ये कहानी

चुनाव आयोग का तीन दिवसीय राजस्थान दौरा आज से, चुनावी तैयारियों का लेगा जायजा