अदाणी ग्रुप 5500 करोड़ रु में कृष्णपट्टनम पोर्ट कंपनी की 72% हिस्सेदारी खरीद सकता है

punjabkesari.in Wednesday, Aug 21, 2019 - 11:57 AM (IST)

हैदराबादः गौतम अदाणी ग्रुप कृष्णपट्टनम पोर्ट कंपनी लिमिटेड (केपीसीएल) की 72% हिस्सेदारी 5,500 करोड़ रुपए में खरीद सकता है। न्यूज एजेंसी ने मंगलवार को सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी। इसके मुताबिक दोनों पक्ष टर्म शीट साइन कर चुके हैं।

केपीसीएल को आंध्रप्रदेश सरकार से अधिकार पत्र मिलने के बाद हैदराबाद के नवयुग ग्रुप ने स्थापित किया था। नवयुग ग्रुप, परिवार और दोस्तों के पास केपीसीएल की 91% हिस्सेदारी है। बाकी 9% शेयर लंदन के इक्विटी ग्रुप 3आई के पास हैं।

केपीसीएल ने 2008 में कामकाज शुरू किया था। इसका मकसद छोटे पोर्ट्स को आधुनिक, गहराई वाले और उच्च उत्पादकता वाले पोर्ट्स में डेवलप करना है। बिल्ड-ऑपरेट-शेयर-ट्रांसफर (बीओएसटी) रियायत के आधार पर 50 साल के लिए इसे तैयार किया गया। इसके पास 6,800 एकड़ बैकअप एरिया है। बीते वित्त वर्ष में केपीसीएल ने 4.1 करोड़ टन ड्राई कार्गो और 5 लाख टीईयू को हैंडल किया था। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News