विवादों के बीच धमाकेदार रहा अडानी एंटरप्राइजेज का रिजल्ट, 820 करोड़ का हुआ मुनाफा

punjabkesari.in Tuesday, Feb 14, 2023 - 04:37 PM (IST)

नई दिल्लीः तमाम विवादों के बीच अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी इंटरप्राइजेज के तीसरे तिमाही के नतीजे सामने आ गए हैं। अडानी इंटरप्राइजेज के नतीजे शानदार देखने को मिले हैं जहां कंपनी का 800 करोड़ रुपए से ज्यादा देखने को मिला है, जो एक साल पहले 12 करोड़ रुपए के नुकसान पर था। वहीं रेवेन्यू में भी 42 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। कंपनी के शानदार नतीजों की वजह से कंपनी के शेयर में 7 फीसदी का उछाल देखने को मिला है।

रेवेन्यू और प्रॉफिट में उछाल

अडानी एंटरप्राइजेज ने दिसंबर तिमाही में 820 करोड़ रुपए का कंसोलिडेटिड नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जबकि एक साल पहले 11.63 करोड़ रुपए का नेट लॉस देखने को मिला था। वहीं ऑपेरेशनल रेवेन्यू में करीब 42 फीसदी का उछाल देखने को मिला है जोकि 26,612.23 करोड़ रुपए हो गया है। कंपनी ने कहा कि कंसोलिडे​टिड ऑपेरेशनल प्रॉफिट, इंट्रस्ट, टैक्स, डेप्रिसिएशन और एबिट्डा से पहले की कमाई के रूप में की गई कैलकुलेशन साल में दोगुनी होकर 1,968 करोड़ रुपए हो गई। इंटिग्रेटिड रिसॉर्स मैनेज्मेंट बिजनेस ने रेवेन्यू में 38 फीसदी की वृद्धि के साथ 17,595 करोड़ रुपए की सूचना दी है, जबकि माइनिंग कारोबार की बिक्री लगभग 3 गुना बढ़कर 2,044 करोड़ रुपए हो गई।

न्यू एनर्जी कारोबार में भी तेजी

न्यू एनर्जी इकोसिस्टम बिजनेस रेवेन्यू दोगुना से अधिक बढ़कर 1,427.40 करोड़ रुपए हो गया। हवाई अड्डों के कारोबार में भी रेवेन्यू दोगुना होकर 1,733 करोड़ रुपए हो गया। न्यू एनर्जी में कंपनी ने सोलर मॉड्यूल के वॉल्यूम में 63 फीसदी यानी 430 मेगावाट की वृद्धि देखने को मिली। माइनिंग कारोबार में प्रोडक्शन का वॉल्यूम 6.2 मिलियन टन देखने को मिला। इंटिग्रेटिड रिसॉर्स मैनेज्मेंट बिजनेस का वॉल्यूम तीसरी तिमाही में सालाना 8 फीसदी बढ़कर 15.8 मिलियन टन हो गई।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News