ACC को सितंबर तिमाही में 87.32 करोड़ रुपए का नुकसान
punjabkesari.in Monday, Oct 17, 2022 - 06:28 PM (IST)
नई दिल्लीः अडानी समूह के नेतृत्त्व वाली सीमेंट कंपनी एसीसी लिमिटेड को 30 सितंबर, 2022 को समाप्त तिमाही में 87.32 करोड़ रुपए का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ। कंपनी ने सोमवार शेयर बाजारों को भेजी सूचना में यह जानकारी दी। एसीसी वित्त वर्ष जनवरी से दिसंबर मानती है। कंपनी को एक साल पहले समान तिमाही में 450.21 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।
हालांकि कंपनी की कुल परिचालन आय आलोच्य तिमाही में बढ़कर 4,057.08 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। एक साल पहले की समान अवधि में यह 3,812.31 करोड़ रुपए रही थी। एसीसी का बीती तिमाही में कुल खर्च 4,162.13 करोड़ रुपए रहा।
