एबीजी शिपयार्ड: हिस्सेदारी बेचने की प्रक्रिया शुरू

punjabkesari.in Friday, Nov 04, 2016 - 11:47 AM (IST)

नई दिल्लीः कर्ज में डूबी कंपनी एबीजी शिपयार्ड के लेनदारों और प्रोमोटर्स ने हिस्सेदारी बेचने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक मैजॉरिटी हिस्सेदारी बेचने के लिए रिलायंस डिफेंस से संपर्क किया है। इसके अलावा शापूरजी पालोनजी से भी हिस्सा खरीदने के लिए बातचीत जारी है। रूस की एक शिप बिल्डिंग कंपनी और कुछ प्राइवेट इक्विटी फंड भी कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने की दौड़ में हैं। हालांकि रिलायंस डिफेंस और शापूरजी पालोनजी एंड कंपनी ने एबीजी शिपयार्ड में हिस्सा खरीदने के लिए बातचीत से इंकार किया है।

इस बीच बैंकों ने मोनेट पावर में भी हिस्सा बेचने की प्रक्रिया शुरु कर दी है। सूत्रों के मुताबिक कंपनी में 51 फीसदी हिस्सा खरीदने के लिए बैंकों से बोली बुलाई है। हिस्सा बेचने के लिए बैंकों ने एसबीआई कैंप्स को नियुक्त किया है। संभावित खरीदारों को 30 नवंबर तक बोली जमा करानी होगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News