कच्चे तेल में हल्की बढ़त, सोने में कमजोरी

punjabkesari.in Monday, Apr 10, 2017 - 08:53 AM (IST)

नई दिल्लीः अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने में कमजोरी का रुख नजर आ रहा है। कॉमैक्स पर सोना 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 1254.2 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। चांदी भी कमजोरी नजर आ रही है। कॉमैक्स पर चांदी 1 फीसदी से ज्यादा टूटकर 18 डॉलर पर आ गई है।

क्रूड में हल्की बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। ब्रेंट क्रूड मामूली बढ़त के साथ 55.3 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। नायमैक्स पर डब्ल्यू.टी.आई. क्रूड 0.2 फीसदी बढ़कर 52.3 डॉलर पर कारोबार कर रहा है।

सोना एमसीएक्स (जून वायदा)
खरीदेंः 28700 रुपए
स्टॉपलॉसः 28550 रुपए
टारगेटः 28900 रुपए

कच्चा तेल एमसीएक्स (अप्रैल वायदा)
खरीदेंः 3320 रुपए
स्टॉपलॉसः 3250 रुपए
टारगेटः 3400 रुपएc


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News