सोना 29 माह के शीर्ष पर, चांदी भी मजबूत

punjabkesari.in Sunday, Jul 31, 2016 - 01:26 PM (IST)

नई दिल्लीः विदेशों में मजबूती के रुख और घरेलू हाजिर बाजार में आभूषण विक्रेताआें की मांग बढऩे के कारण बीते सप्ताह दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 29 माह के उच्च स्तर 31,340 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर को छू गई। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माता कम्पनियों का उठान बढऩे से चांदी की कीमत में भी तेजी देखने को मिली।

सोना हुआ 31 हजारी, चांदी में टिकाव

बाजार सूत्रों ने कहा कि अमरीकी फेडरल रिजर्व द्वारा क्रमिक रूप से ब्याज दर बढ़ाने का मंतव्य व्यक्त किए जाने के बाद बाजार धारणा मजबूत हुई, जिससे डॉलर में गिरावट आई तथा सुरक्षित निवेश के रूप में बहुमूल्य धातुआें की मांग में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना पर्याप्त तेजी दर्शाता 1,357.50 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 20.34 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई। उन्होंने कहा कि इसके अलावा घरेलू बाजार में फुटकर विक्रेताआें की मांग को पूरा करने के लिए आभूषण विक्रेताआें की लिवाली बढऩे से बहुमूल्य धातुआें की कीमतों में तेजी आई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News