70 प्रतिशत लोग वेतन से संतुष्ट नहीं: रिपोर्ट

punjabkesari.in Saturday, Apr 15, 2017 - 02:56 PM (IST)

नई दिल्ली: नौकरीपेशा लोगों के बीच किए गए एक सर्वेक्षण के अनुसार 70 प्रतिशत लोगों का मानना है कि उनकी आमदनी बाजार मानकों के अनुरूप नहीं है और वह वेतन से संतुष्ट नहीं है जबकि 30 प्रतिशत लोगों का मत है कि उन्हें उनके दायित्व के हिसाब से कम वेतन मिलता है।

इन शहरों में किया गया सर्वेक्षण
ऑनलाइन नौकरी एवं करियर समाधान उपलब्ध कराने वाली विज्डमजॉब्स डॉट कॉम के ‘वेतन संरचना पर कर्मचारियों की संतुष्टि’ सर्वेक्षण में ये बातें सामने आई हैं। इसमें सूचना प्रौद्योगिकी, दूरसंचार, खुदरा, शिक्षा, मीडिया एवं एंटरटेनमैंट, स्वास्थ्य और लॉजिस्टिक जैसे कु ल दस क्षेत्रों के कर्मचारियों से सूचनाएं जुटाई गईं। यह सर्वेक्षण हैदराबाद, मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, बेंगलुरू और पुणे शहरों में किया गया। सर्वेक्षण के अनुसार, ‘‘80 प्रतिशत उत्तरदाताओं के लिए किसी कंपनी या नियोक्ता के साथ काम करने का फै सला वेतन संचरना पर निर्भर करता है। 70 प्रतिशत लोगों को लगता है कि उनकी आमदनी बाजार के अनुरूप नहीं जबकि 30 प्रतिशत के हिसाब से उन्हें उनके दायित्वों के मुकाबले कम वेतन मिलता है।’’

शिक्षा क्षेत्र में 60% लोग वेतन से असंतुष्ट
श्रेणियों के आधार पर जैड श्रेणी (21 से 25 वर्ष की आयु वर्ग) के 62 प्रतिशत और वाई श्रेणी (मिश्रित आयुवर्ग) के 46 प्रतिशत कर्मचारी अपने मौजूदा वेतन से खुश नहीं हैं। सर्वेक्षण के अनुसार कुल 54 प्रतिशत कर्मचारी अपने वेतन की संरचना से असंतुष्ट हैं। क्षेत्रों के आधार पर शिक्षा क्षेत्र में 60 प्रतिशत लोग अपने वेतन से असंतुष्ट हैं जबकि दूरसंचार क्षेत्र में वेतन से असंतुष्टि का प्रतिशत 50 है। सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र के लोगों में भी वेतन से असंतुष्टि का स्तर 35 प्रतिशत है जबकि मीडिया और एंटरटेनमैंट क्षेत्र में 58 प्रतिशत कर्मचारी अपने वेतन से संतुष्ट हैं। वेतन संरचना में मूल अव्यव के अलावा गैर-आर्थिक लाभ को जहां 60 प्रतिशत महिलाएं महत्वपूर्ण मानती हैं, वहीं पुरुषों में यह आंकड़ा 30 प्रतिशत है। हालांकि 6 वर्ष से अधिक अनुभव वाले पुरुषों में यह आंकड़ा बढ़कर 45 प्रतिशत हो जाता है। जैड श्रेणी के 58 प्रतिशत कर्मचारी घर ले जाने लायक ज्यादा वेतन चाहते हैं जबकि वाई श्रेणी में यह प्रतिशत 39 है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News