6 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 13,799 करोड़ रुपए घटा

punjabkesari.in Sunday, Aug 27, 2017 - 11:51 AM (IST)

नई दिल्लीः बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) के लिहाज से देश की दस प्रमुख कंपनियों में से छह का मूल्यांकन बीते सप्ताह कुल मिलाकर 13,799.08 करोड़ रुपए घटा।      शेयरों में बिकवाली के चलते सबसे अधिक मार एफ.एम.सी.जी. क्षेत्र की प्रमुख कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर पर पड़ी। गुरुवार को समाप्त हुए सप्ताह में दस शीर्ष कंपनियों में से रिलायंस इंडस्ट्रीज, टी.सी.एस., आई.टी.सी., हिंदुस्तान यूनिलीवर, मारुति सुजुकी इंडिया व इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण घटा। हालांकि एचडीएफसी बैंक, एच.डी.एफ.सी., एस.बी.आई. व आई.ओ.सी. के बाजार पूंजीकरण में इसी  दौरान वृद्धि दर्ज की गई।

शुक्रवार को बाजार में गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में अवकाश था। आलोच्य सप्ताह में ङ्क्षहदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 4,491.26 करोड़ रुपए घटकर 2,55,179.55 करोड़ रुपए रह गया। टाटा कंसल्टेंसी र्सिवसेज (टीसीएस) का बाजार पूंजीकरण इसी दौरान 3,359.58 करोड़ रुपए घटकर 4,77,672.18 करोड़ रुपए, रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 2,601.52 करोड़ रुपये घटकर 5,09,703 करोड़ रुपये रह गया।  इसी तरह इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 2,434.67 करोड़ रुपए घटकर 2,09,598.35 करोड़ रुपए व मारुति सुजुकी का बाजार पूंजीकरण 546.77 करोड़ रुपए घटकर 2,29,639.75 करोड़ रुपए रह गया।

आई.टी.सी. का बाजार पूंजीकरण आलोच्य सप्ताह में 365.28 करोड़ रुपये घटकर 3,42,754.93 करोड़ रुपये रहा, वहीं एच.डी.एफ.सी. का बाजार पूंजीकरण 3,321.96 करोड़ रुपए बढ़कर 2,79,761.80 करोड़ रुपए, एच.डी.एफ.सी. बैंक का बाजार पूंजीकरण 3,051.55 करोड़ रुपए बढ़कर 4,54,654.85 करोड़ रुपए, एसबीआई का बाजार पूंजीकरण 1,553.77 करोड़ रुपए बढ़कर 2,42,085.85 करोड़ रुपए हो गया।  इसी तरह आई.ओ.सी. का बाजार पूंजीकरण 631.27 करोड़ रुपए बढ़कर 2,07,881.29 करोड़ रुपए हो गया। बाजार पूंजीकरण के लिहाज से दस शीर्ष कंपनियों में इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर रही। उसके बाद क्रमश: टी.सी.एस., एच.डी.एफ.सी. बैंक, आई.टी.सी., एचडीएफसी, एचयूएल, एसबीआई, मारुति, इन्फोसिस व आईओसी रही।  बीते सप्ताह बंबई शेयर बाजार का सैंसेक्स 71.38 अंक या 0.22 प्रतिशत तथा नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 19.65 अंक या 0.19 प्रतिशत के लाभ में रहा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News