6 दिनों में बिका 30 किलो डिजिटल सोना!

punjabkesari.in Wednesday, May 03, 2017 - 11:25 AM (IST)

नई दिल्ली: पेटीएम (Paytm) ने बताया कि एम.एम.टी.सी. और पी.ए.एम.पी. के साथ साझेदारी में ‘डिजिटल गोल्ड’ (Digital Gold) सेवा शुरू करने के 6 दिनों के अंदर 30 किलोग्राम से अधिक डिजिटल सोना बेचा है। पिछले हफ्ते इन दोनों कंपनियों ने ‘डिजिटल गोल्ड’ सेवा शुरू की थी. इसके माध्यम से ग्राहक पेटीएम के इलेक्ट्रोनिक मंच के माध्यम से सोना खरीद बेच सकते हैं।

पे.टी.एम. के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्णा हेगड़े ने एक बयान में कहा कि हम छोटे शहरों से भी बड़ी संख्या में पंजीकरण कर रहे हैं क्योंकि ग्राहकों के लिए अब छोटे छोटे मूल्यों में भी उच्च गुणवत्ता का सोना खरीदने की गुजाइंश है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News