बिक्री के लिहाज से शानदार रहा 2023, मगर कारों का स्टॉक 75% ज्यादा

punjabkesari.in Tuesday, Jan 09, 2024 - 01:22 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः वर्ष 2023 यात्री वाहनों की बिक्री के लिहाज से उद्योग के लिए शानदार रहा। इस दौरान रिकॉर्ड 41 लाख यात्री वाहनों की बिक्री हुई मगर नए साल की शुरुआत भारी संख्या में अनबिके स्टॉक के साथ हुई है। जनवरी 2024 में वाहन डीलरों के पास पिछले साल जनवरी की तुलना में 75 फीसदी ज्यादा अनबिके वाहन हैं।

वाहन डीलरों का संगठन फाडा के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने बताया कि नए साल की शुरुआत उच्च इन्वेंट्री लेवल के साथ हुई है। उन्होंने कहा, ‘शीर्ष 5 वाहन विनिर्माताओं के डीलरों के पास दिसंबर 2023 में 5,94,469 अनबिके यात्री वाहन थे। यात्री वाहन उद्योग में कुल मिलाकर करीब 7 लाख या इससे ज्यादा अनबिके वाहन पड़े हैं। इसमें 1 जनवरी, 2024 के शुरुआती स्टॉक को शामिल नहीं किया गया है, जो अतिरिक्त 50,000 से 60,000 वाहन हो सकते हैं।’

सिंघानिया ने कहा कि पिछले साल की शुरुआत से तुलना करें तो उस समय शीर्ष 5 वाहन विनिर्माताओं के डीलरों के पास 3,34,000 वाहनों का स्टॉक था। उद्योग स्तर पर कुल इन्वेंट्री करीब 3,98,000 वाहनों की थी, जो 2024 की शुरुआत से करीब 75 फीसदी कम है। सिंघानिया ने स्पष्ट किया कि फाडा ने तेलंगाना (वाहन पोर्टल पर इसके आंकड़े उपलब्ध नहीं हैं) के इन्वेंट्री को भी देश भर के इन्वेंट्री लेवल में शामिल किया है।

2022 में सेमीकंडक्टर की किल्लत के कारण उत्पादन प्रभावित होने की वजह से भी पिछले साल डीलरों के पास कम इन्वेंट्री थी। सिंघानिया ने कहा कि 2023 की शुरुआत में ग्राहकों को कुछ चुनिंदा कारें खरीदने के लिए दो साल तक का इंतजार (वेटिंग अव​धि) करना पड़ता था, जो अब घटकर 3 से 4 महीना रह गया है। इससे संकेत मिलता है कि उत्पादन में इजाफा हुआ है और टाली गई मांग अब लगभग खत्म हो गई है।

डीलरों को लगता है कि अग उत्पादन पर अब नए सिरे से योजना बनाने की जरूरत है ताकि ज्यादा मांग वाली कारों पर ही जोर दिया जाए। एक डीलर ने कहा, ‘आम तौर पर वाहन विनिर्माता दिसंबर में अपने कारखाने में पड़े सभी वाहनों को थोक बिक्री में दिखाते हैं, जिससे इन्वेंट्री ज्यादा दिखती है। हालांकि आने वाले महीनों में ​स्थिति में सुधार हो सकती है।’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News