यात्रियों की मदद के लिए रेलवे लाया 2 खास ऐप, सफर बनेगा और सुहाना

punjabkesari.in Monday, Jun 11, 2018 - 02:21 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः रेल यात्रियों के लिए सफर को और सुहाना और अारामदायक बनाने के लिए भारतीय रेलवे ने दो खास ऐप लॉन्च की हैं। केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल और राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने रेलयात्रियों के लिए दो मोबाइल एप्‍स 'रेल मदद' और 'मेन्यू ऑन रेल्‍स' लॉन्‍च किए।

PunjabKesari

'मेन्यू ऑन रेल' ऐप
'मेन्यू ऑन रेल' द्वारा सफर के दौरान यात्री खाने-पीने की चीजों के बारे में सभी जानकारी ले सकेंगे। इस एेप की मदद से यात्री यह जान पाएंगे कि ट्रेन में खाने के लिए क्या-क्या उपलब्ध है। सामान के साथ-साथ उनकी कीमत भी बताई जाएगी। ऐप का इस्तेमाल करते हुए यात्री को पहले यह सिलेक्ट करना होगा कि वह किस ट्रेन में सफर कर रहा है, जैसे राजधानी, शताब्दी, दूरंतो, गतिमान या फिर तेजस। इसके हिसाब से उपलब्ध खाना दिखाया जाएगा।

PunjabKesari

'रेल मदद' ऐप 
सफर के दौरान यात्रियों को होने वाली दिक्कतों को देखते हुए रेलवे ने 'मदद' मोबाइल ऐप लॉन्‍च की है। इस एेप से रेल संबंधी किसी भी शिकायत को दर्ज कराया जा सकेगा। मोबाइल एप्लीकेशन फॉर डिजायर्ड हेल्प ड्यूरिंग ट्रैवल (एमएडीएडी-मदद) एप से यात्री ट्रेनों के शौचालय, एसी कोच में मिलने वाले बेडरोल, कंबल समेत तमाम अन्य शिकायतें दूर की जा सकेंगी।

PunjabKesari  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News