वेलकम 2019ः साल के पहले दिन 15 पैसे बढ़कर 69.62 पर खुला रूपया

punjabkesari.in Tuesday, Jan 01, 2019 - 09:13 AM (IST)

मुंबईः डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती कायम है। रुपया आज 15 पैसे बढ़कर 69.62 के स्तर पर खुला है। घरेलू मुद्रा ने सोमवार को 18 पैसे की तेजी लेकर साल का अंत किया लेकिन पूरे साल के दौरान इसमें 9.23 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी। यह हाल-फिलहाल में रुपए के लिये सबसे निराशाजनक साल में से एक रहा।  अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में सोमवार को रुपया 18 पैसे मजबूत होकर 69.77 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच गया। हालांकि पूरे साल के दौरान इसमें 509 पैसे यानी 9.23 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी।

वर्ष 2017 के अंत में घरेलू मुद्रा 63.87 रुपए प्रति डॉलर पर रही थी।कारोबारियों ने कहा कि वृद्धि की मददगार गति तथा बेहतरीन विदेशी मुद्रा भंडार के कारण रुपए के लिए अगले छह से बारह महीने अनुकूल रहने वाले हैं।


   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News