चार सरकारी बैंकों को मिले 10,882 करोड़ रुपए

punjabkesari.in Monday, Dec 31, 2018 - 11:13 PM (IST)

नई दिल्ली: सरकार ने यूको बैंक और सिंडिकेट बैंक समेत चार सरकारी बैंकों में सोमवार को 10,882 करोड़ रुपए की पूंजी डाली। यह कुछ सरकारी बैंकों में सरकार द्वारा 28,615 करोड़ रुपए की पूंजी डालने की योजना का हिस्सा है। 
PunjabKesari
यूको बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि उसे सोमवार को तरजीही आवंटन के तौर पर 3,074 करोड़ रुपए मिल गए हैं। इसके अलावा बैंक ऑफ महाराष्ट्र को 4,498 करोड़ रुपए सिंडिकेट बैंक को 1,632 करोड़ रुपए और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को 1,678 करोड़ रुपए मिले हैं। सरकार ने पहले ही बैंक ऑफ इंडिया को 10,086 करोड़ रुपए, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स को 5,500 करोड़ रुपए और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया को 2,159 करोड़ रुपए देने की घोषणा कर दी है। 
PunjabKesari
सरकार ने 2018-19 के दौरान सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में 65 हजार करोड़ रुपए डालने की घोषणा की है। इसमें से 23 हजार करोड़ रुपए बैंकों को पहले ही दिए जा चुके हैं और 42,000 करोड़ रुपए अभी दिए जाने हैं। सरकारी बैंकों की तरलता की स्थिति बेहतर करने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है।      
    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News