निर्यातकों को दिया गया 10,000 करोड़ का रिफंड

punjabkesari.in Saturday, Mar 17, 2018 - 10:08 AM (IST)

नई दिल्लीः वस्तु एवं सेवा कर (जी.एस.टी.) के तहत निर्यातकों को अब तक 10,000 करोड़ रुपए से अधिक का रिफंड दिया जा चुका है और इसमें तेजी लाने के लिए 29 मार्च तक विशेष रिफंड अभियान चलाया जा रहा है। केंद्रीय उत्पाद कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड ने कहा कि निर्यातकों को रिफंड नहीं मिलने और उनकी फंसी पूंजी के बारे में मीडिया में लगातार अटकलबाजियां चल रही हैं।

उसने कहा कि मीडिया में आ रहे अधिकतर आंकड़े गलत हैं। बोर्ड ने स्वीकार किया कि कई मामलों में निर्यातकों को रिफंड नहीं मिला है, लेकिन वहीं अन्य निर्यातकों को रिफंड दिया भी गया है। सरकार ने इस प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए कई कदम उठाए हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News