''महिलाओं की आर्थिक मजबूरियां'' ''उन्हें नशे के धंधे में धकेलते लगीं''

punjabkesari.in Sunday, Jun 27, 2021 - 04:12 AM (IST)

आमतौर पर नशा तस्करी जैसे अवैध धंधों को पुरुष प्रधान ही माना जाता था परंतु अब नशा तस्कर अपने इस धंधे में बड़ी सं या में महिलाओं को भी शामिल करने लगे हैं ताकि वे स्वयं काबू न आ सकें और उनका धंधा चलता रहे। इसके एक महीने के उदाहरण निम्र में दर्ज हैं : 

* 29 मई को हिमाचल में कुल्लू की पुलिस ने दिल्ली से नशे की खेप लेकर पहुंची विदेशी महिला को गिरफ्तार किया।
* 3 जून को हिसार पुलिस की नशा निरोधक टीम ने एक महिला को 2 किलो 130 ग्राम गांजे के साथ पकड़ा।
 * 9 जून को गंगोह पुलिस ने सहारनपुर में एक महिला सहित नशों की सप्लाई करने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को गिर तार करके उनके कब्जे से आधा किलो स्मैक और 14 हजार रुपए नकद बरामद किए। 

* 11 जून को शिमला में नशे के कारोबारियों के विरुद्ध कार्रवाई के दौरान एक महिला सहित 6 लोगों को गिर तार करके उनके कब्जे से 1.73 ग्राम चिट्टïा, 136 ग्राम अफीम और 93 बोतल शराब पकड़ी गई।
* 12 जून को नारनौंद में सी.आई.ए.-2 की टीम ने एक महिला को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 510 ग्राम गांजा बरामद किया।
* 13 जून को पुलिस ने उत्तराखंड के विकासनगर में जीवनगढ़ निवासी एक महिला को 6 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा।
* 14 जून को जींद की चमेला कालोनी में नशा निरोधक टीम ने एक महिला को 100 ग्राम हैरोइन के साथ गिरफ्तार किया जबकि उसकी साथी महिला फरार होने में सफल हो गई।
* 15 जून को टांडा पुलिस ने एक महिला के कब्जे से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कैप्सूल व गोलियां बरामद कीं। 

* 16 जून को लुधियाना के गांव फतेहपुर गुजरां के निकट पुलिस ने एक महिला को गिर तार करके उसके कब्जे से 13 ग्राम नशीला पाऊडर पकड़ा।
* 16 जून को कपूरथला थाना सदर की पुलिस ने एक महिला को गिर तार करके उसके कब्जे से 24 नशीले टीके और 10 ग्राम हैरोइन बरामद की।
* 18 जून को पानीपत में 1470 ग्राम गांजा पत्ती के साथ एक महिला को पकड़ा गया जो वह कुरुक्षेत्र से एक महिला से खरीद कर लाई थी।
* 18 जून को थाना चब्बेवाल की पुलिस ने एक महिला को गिर तार करके उसके कब्जे से 10 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद किया।
* 19 जून को माहिलपुर पुलिस ने एक महिला को गिर तार करके उसके कब्जे से 33 ग्राम नशीला पाऊडर जब्त किया। 

* 20 जून को बङ्क्षठडा जिला पुलिस ने एक महिला को 500 ग्राम गांजे के साथ गिर तार किया।
* 22 जून को जालंधर में एक महिला को शक के आधार पर गिर तार करके उसके कब्जे से तीन ग्राम हैरोइन बरामद की गई।
* 22 जून को टांडा पुलिस ने एक व्यक्ति और महिला को गिर तार करके उनके कब्जे से 73 ग्राम नशीला पाऊडर बरामद किया।
* 22 जून को ही सुजानपुर थाना की पुलिस ने एक महिला को गिर तार करके उसके कब्जे से 58,500 एम.एल. अवैध शराब बरामद की।
* 23 जून को गढ़शंकर पुलिस ने एक महिला को गिर तार करके 30 ग्राम नशीला पाऊडर कब्जे में लिया। 

* 23 जून को जैतपुर पुलिस ने 5.180 ग्राम गांजे के साथ एक महिला तस्कर को गिर तार किया।
* 23 जून को राबटर््सगंज (उत्तर प्रदेश) पुलिस ने 70 ग्राम हैरोइन के साथ एक महिला को गिर तार किया।
* 24 जून को राजपुरा पुलिस ने एक गाड़ी में सवार महिला के कब्जे से 32 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद किया।
* 24 जून को पठानकोट पुलिस ने डेढ़ किलो गांजे के साथ एक्टिवा सवार महिला तथा उसके बेटे को पकड़ा। 

* 24 जून को टांडा पुलिस ने एक महिला को गिर तार कर उसके कब्जे से 40 ग्राम नशीला पाऊडर पकड़ा।
* 25 जून को मुकंदपुर पुलिस ने एक महिला को नशे के 22 टीकों के साथ गिर तार किया।
चूंकि महिलाओं पर कम शक किया जाता है इसलिए नशों के तस्कर अपना सामान एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाने के लिए महिलाओं को इस धंधे में शामिल कर रहे हैं जिसे वे अधिक सुरक्षित मानते हैं। चूंकि महिलाओं का नशीली दवाओं के धंधे में शामिल होना मु य रूप से आर्थिक मजबूरियों का परिणाम है, अत: इसे रोकने के लिए पुलिस द्वारा अधिक मुस्तैदी बरतने व जरूरतमंद महिलाओं के लिए रोजगार के विकल्प भी पैदा करने की जरूरत है ताकि वे धन की तंगी दूर करने के लिए अवैध गतिविधियों से जुडऩे के लिए मजबूर न हों।—विजय कुमार


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News