बैनर तले चुनाव लड़ेगे हारे निर्दलीय राजनेता

punjabkesari.in Thursday, Oct 08, 2015 - 01:27 PM (IST)

पटना: बिहार विधानसभा के चुनावी समर में इस बार वर्ष 2010 के विधानसभा चुनाव में पराजित कई निर्दलीय प्रत्याशी ऐसे हैं जिन्हें विभिन्न पार्टियों के बैनर तले चुनाव लड़ने का अवसर मिल रहा है। बिहार के अमनौर विधानसभा क्षेत्र से शत्रुध्न तिवारी उर्फ चौकर बाबा पिछली बार चुनाव में जदयू के कृष्ण कुमार से 10517 मतो के अंतर से हार गए थे। इस बार भी उनका मुकाबला कुमार से है। 


शत्रुध्न तिवारी इस बार भाजपा के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे हैं। बछवाड़ा विधानसभा से अरविंद कुमार सिंह को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के अवधेश कुमार राय राय से 12087 मतो के अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। सिंह इस बार लोजपा का दामन थाम कर चुनावी समर में अपनी किस्मत आजमां रहे हैं। इस बार भी सिंह का मुकाबला अपने पुराने प्रतिद्वंदी भाकपा के राय से हीं है।  


लालगंज से राज कुमार शाह को जदयू की अनु शुक्ला से 24145 मतो के भारी अंतर से पराजय का स्वाद चखना पड़ा था। इस बार अनु शुक्ला के पति और पूर्व बाहुबली विधायक मुन्ना शुक्ला जदयू के टिकट पर ही लालगंज से चुनावी समर में उतरे हैं। शाह इस बार लोजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News