PM को खत लिख लालू ने दी आंदोलन की धमकी

punjabkesari.in Saturday, Jun 25, 2016 - 03:36 PM (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय विश्व विद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर की नियुक्ति को लेकर एक बार फिर से आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी को धमकी दी है। लालू प्रसाद यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी को खत लिखा है। लालू ने खत में प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के पदों के लिए पिछड़े वर्ग के लिए यूजीसी की तरफ से आरक्षण खत्म करने का मुद्दा उठाया है। 
 
उन्होंने पीएम मोदी से निजी तौर पर इस मामले को देखने और ओबीसी उम्मीदवारों का आरक्षण खत्म करने के फैसले पर मानव संसाधन मंत्रालय से रिपोर्ट लेने की मांग की है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि यूजीसी से इस फैसले पर पीएम मोदी को अपनी चुप्पी तोडऩी चाहिए और मामले पर अपना रुख साफ करना चाहिए।
 
लालू ने लिखा है कि केंद्रीय विश्वविद्यालयों में पिछड़े, दलित और आदिवासी वर्ग से कितने लोग प्रोफेसर व एसोसिएट प्रोफेसर के पदों पर नियुक्त हैं और क्या उनकी कुल संख्या उन्हें मिलने वाले आरक्षण के अनुपात में है या नहीं।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News